मुंबई । बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों छाए हुए हैं । वरुण के चर्चे इन दिनों हर तरफ हो रहे हैं । वरुण की रिलीज अब तक सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है । पिछले साल ही बॉक्स ऑफिस पर वरुण की जुडवा 2 और बद्रीनाथ की दुल्नियां रिलीज हुई थी । इन दोनों ही फिल्मो ने जबरदस्त कमाई की थी । वरुण लगातार 9 हिट फिल्में दे चुके हैं । शायद ही कोई एक्टर होगा जिसने इतनी ज्यादा सफलता पाई हो वो भी इतने कम समय में ।इन दिनों वरुण कलंक की शूटिंग कर रहे है । इस फिल्म के अलावा पिछले दिनों ही अनाउंसमेंट हुई है कि वरुण जल्द ही रणभूमि में नजर आएंगे । अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में वरुण के साथ बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबती नजर आएंगे। जी हां, इस फिल्म के लिए राणा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी राणा फिल्म में होंगे य़ा नहीं ये कंफर्म नहीं है। लेकिन फिलहाल ऐसी खबरें ही आ रही है। वहीं इस फिल्म की हीरोइन कौन होगी । इसकी खबरें आ रही है । खबरें आ रही है कि सारा अली खान इस फिल्म में नजर आएंगी । खैर देखते हैं कि आखिर क्या होता है। अभी फिल्म की कहानी को फाइनल किया गया है और इसके स्क्रीनप्ले पर काम किया जा रहा है। फिल्म को शशांक खैतान डायरेक्ट करेंगे।
Leave a Reply