नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की नेता रहीं अलका लांबा ने AAP के एक कार्यकर्ता पर हाथ उठाया. बताया जा रहा है कि AAP कार्यकर्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके चलते अलका ने उस पर हाथ उठा दिया. शख्स की पहचान धर्मेश के तौर पर की गई है. वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
बता दें कि अलका लांबा इस बार कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला BJP के सुमन कुमार गुप्ता और AAP के पीएस. साहनी से है.
#Breaking– अलका लांबा ने AAP कार्यकर्ता को मारा थप्पड़, चांदनी चौक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं अलका लांबा.@gayatrisharma24
लाइव ब्लॉग के लिए क्लिक करें- https://t.co/vcXHP2nLkd pic.twitter.com/1Os3TKyGHF— News18 India (@News18India) February 8, 2020
केजरीवाल भेज रहे गुंडे
इस पर अलका लांबा ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी हार रहे हैं. उनकी पार्टी चांदनी चौक विधानसभा हार रही है तो वो अपने गुंडों को भेज रहे हैं. इनमें अमित शाहनी का बेटा भी है. दोनों रंगे हाथों पकड़े गये हैं. मैं दिल्ली पुलिस की सराहना करना चाहूंगी की उन्होंने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.’
कौन हैं अलका लांबा
पूर्व आप नेता अलका लांबा घर वापसी के बाद अब चांदनी चौक से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. चांदनी चौक की विधायक रह चुकी अलका लांबा पहले कांग्रेस में थीं जिसके बाद वह आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ीं और अब वह वापस कांग्रेस में आ चुकी हैं. अलका लांबा ने अपना राजनीतिक सफर 1994 में शुरू किया था.
Leave a Reply