सोफिया. खेलों की दुनिया में अक्सर बड़े हादसे हो जाते हैं. खेलते-खेलते कभी कोई खिलाड़ी दुनिया को अलविदा कह देता है. क्रिकेट के मैदान पर कभी कोई गेंद विलेन बन जाती है तो कभी बॉक्सर के लिए उसकी रिंग. लेकिन हाल ही बॉक्सिंग रिंग में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े कर दिए. प्रोफेशनल फाइट में चोटिल होने के बाद एक बॉक्सर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, लेकिन मौत के बाद खुलासा हुआ कि जिस नाम के बाॅक्सर की मौत हुई, वो तो जिंदा है और जिसने दुनिया को अलविदा कहा, वो उनके लाइसेंस से खेल रहा उसका भाई था.
मामला बुल्गारिया का है. जहां एक पेशेवर मुकाबले में चोटिल होने के बाद बोरिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत के बाद उनके कजिन भाई इस्स ने खुलासा किया कि बोरिस साल भर से उनके लाइसेंस पर खेल रहे थे. हालांकि इस्स के नाम से खेल रहे बोरिस की मौत के बाद तो वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने भी 21 साल के इस्स की मौत पर शोक जता दिया था. 21 साल के इस्स ने फेसबुक पर पूरी सच्चाई बताई. उन्होंने बीटीवी से बात करते हुए बताया कि बोरिस साल भर से उनके लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि वह अपना नाम सार्वजनिक करने से पहले कुछ अनुभव हासिल करना चाहते थे.
Boxer Isus Velichkov Passes away after his bout with Ardit Murja in Albania. #Boxing @espn #Boxing very sad. https://t.co/ZSuyVKh4Mf @danra
— Richard Spilotro (@RichardSpilotro) September 22, 2019
बोरिस फेदरवेट में आर्दिट मुरजा के खिलाफ रिंग में उतरे थे. दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ और कुछ ही देर बाद मुरजा ने बायां जैब लगाया. बोरिस अपने कॉर्नर पर आते-आते लड़खड़ा गए और रोप से टकराते हुए गिर गए. वह पूरे ठंडे हो चुके थे. मेडिकल स्टाफ ने उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश की. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.
Leave a Reply