कोलकाताः कोरोना संकट के बीच बीते कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरे चरण की बैठक की। यह बैठक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया। वहीं बंगाल के किसी प्रतिनिधि ने भी हिस्सा नहीं लिया।
पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर बनर्जी ने कहा कि हो सकता है कि केंद्र सरकार की हमें बुलाने की इच्छा ही न रही हो इसीलिए उन्होंने हमें बैठक में बोलने का आमंत्रण नहीं दिया था। सीएम ममता ने पीएम की बैठक में शामिल होने के बजाय राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।
अब नहीं चलेगा लॉकडाउन का बहाना, जानिए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में महामारी से निपटने के लिए उनकी समीक्षा बैठक ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़ी बैठकें कर रही है लेकिन वह लोगों की जरूरतों को समझने के लिए जमीनी स्तर पर बैठक कर रही हैं।
गौरतलब हो कि केन्द्र और बंगाल के बीच लगातार तनातनी चल रही है। पिछले महीने ही गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने को लेकर नोटिस भेजे था, जिससे ममता बनर्जी बेहद खफा थी और उन्होंने केंद्र पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया था।
PM मोदी का लाॅकडाउन पर बड़ा बयान, मुख्यमंत्रियों से बोले- बनाएं ये योजना
उधर राज्य में कोरोना के मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 506 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में वे मरीज भी शामिल हैं जिन्हें कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारी भी थी। कोरोना के कुल केस की तादाद 12,300 हो गई है।
सक्रिय केस की संख्या 5,261 है। अब तक 6,533 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोलकाता की जहां तक बात है तो यहां कोरोना के 4,089 मामले हो गए हैं। कोलकाता में अब तक इस बीमारी से 308 लोगों की मौत हुई है। 2,183 सक्रिय केस है। वहीं 1,598 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Leave a Reply