वीडियो: राजनाथ सिंह ने मुस्लिमों से कहा- हमें भले ही वोट ना देना लेकिन…

नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के मुस्लिमों से एक अपील की है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि ये आपको तय करना है कि हमें वोट देना है या नहीं देना लेकिन हमारे इरादों पर शक मत करिए. नागरिकता छीनना तो दूर की बात है, कोई आपको छू भी नहीं सकता.’

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, ‘हमने 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी का गठन किया है. जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.’ इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि देश के मुसलमान को कोई माई का लाल छू भी नहीं सकता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमने CAA लाने का वादा किया था. हम लोगों ने इस बिल को पेश और पास किया. हमने कोई अपराध नहीं किया. इसको हिंदू-मुस्लिम के रूप में देखा जाने लगा. हमारे पीएम का नारा है- सबका साथ सबका विश्वास. कुछ ताकतें इसका विरोध कर रही हैं. महात्मा गांधी ने कहा था कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए. महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर किसी का उत्पीड़न होगा तो उसको नागरिकता देनी चाहिए और वही हमने किया जो महात्मा गांधी ने कहा था.

उन्‍होंने कहा कि NPR हमने नहीं बनाया है, कांग्रेस ने बनाया है, क्या देश की जनता का रजिस्‍टर नहीं होना चाहिए. देश के मुसलमान को कोई माई का लाल नहीं छू सकता है.

राजनाथ ने कहा, ‘हम इंसानियत को छोड़ कर राजनीति नहीं करते हैं. हम सबको साथ लेकर चलते हैं. हम राजनीति देश बनाने के लिए करते हैं, नफरत पैदा करने की राजनीति नहीं करते हैं. कांग्रेस के लोग देश की जनता में नफरत पैदा कर रहे हैं.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*