मौके पर मौजूदर लोग लीलाराम गुर्जर का यह बयान सुनकर हंसी-मजाक करने लगे. जल्द ही लीलाराम गुर्जर को इस बात का एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई और उन्होंने इसमें सुधार किया.
कैथल. विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार लोग लीलाराम कमल की जगह ऐनक के लिए वोट मांगते नजर आए. दरअसल हुआ कुछ यूं कि जब लीलाराम गुर्जर संबोधन कर रहे थे तो संबोधन में ऐनक के निशान पर वोट डालने की अपील कर बैठे. लीलाराम गुर्जर का इनेलो से पुराना नाता रहा है, तो ऐनक की याद जाते-जाते जाएगी.
सुरजेवाला परिवार का कैथल विधानसभा पर कब्जा होने से पहले 2000 के चुनाव में इनेलो पार्टी की तरफ से लीलाराम गुर्जर ने चुनाव जीता था और उस समय उन्होंने ऐनक के लिए वोट मांगी थी. इसी बीच लंबे समय तक लगातार ऐनक के लिए वोट मांगते रहे हैं तो जुबान पर रटा रटाया नाम एक बार फिर से आ गया.
लीलाराम का ये बयान सुन हंसी-मजाक करने लगे लोग
वहीं मौके पर मौजूदर लोग लीलाराम गुर्जर का यह बयान सुनकर हंसी-मजाक करने लगे. जल्द ही लीलाराम गुर्जर को इस बात का एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई और उन्होंने इसमें सुधार किया. बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनावों की घोषणा से पहले कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था. हालांकि लीलीराम गुर्जर ने 2014 में ही भाजपा का दामन थाम लिया था.
Leave a Reply