
महिलाओं के बीच सार्वजनिक जगहों पर झगड़े कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन जब मिलते हैं, तो गजब होते हैं। आस-पड़ोस की महिलाओं को आपस में लड़ते हुए शायद आपने कभी देखा हो। गली-मोहल्लों में यह अक्सर देखा जाता है। विवाद कभी कूड़ा फेंकने को होता है तो कभी नल से पानी भरने को लेकर। अक्सर बहस बढ़ जाती है और नौबत मारपीट पर पहुंच जाती है।
कई बार यह झगड़ा डंडे और झाड़ृ तक पर पहुंच जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाओं के बीच गली में जबरदस्त झगड़ा हो रहा है। मोहल्ले के लोग चुपचाप शांति से खड़े होकर फाइट देख रहे हैं। वहीं, चश्मा पहने एक शख्स पीछे से डायरेक्शन दे रहा है कि अब कहां मारना है। तभी एक तीसरी महिला वहां आती है और झाड़ू से पीट रही महिला को कुछ कहती है, जिसके बाद वह रूक जाती है।
तीसरी महिला अब उस महिला से लिपट जाती है, जिसकी पिटाई हो रही थी। पिटाई खा रही महिला लिपटकर उससे रोने लगती है और अपनी बात कहती है। वहीं पहली महिला दोनों की बात सुन रही होती है और पीछे से चश्मा लगाए युवक उसे डायरेक्शन देता रहा है।
Leave a Reply