
विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। विकास मार्केट के पास सब्जी बेचकर परिवार का पालन पोषण करने वाले छोेटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। रोड पर जाम लगने के कारण सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटा दिया गया है। अब सब्जी विक्रेता करें तो क्या करें पर जाम तो अभी भी वहां लगा हुआ है।
गाड़ियों की वजह से वहां के सभी विक्रेताओं ने मिलकर डीएम को ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वहां से आपको कोई भी नहीं हटा सकता। वहां सब्जी की ढकेल लगा सकते हो। कई सब्जी विक्रेताओं ने डूडा ऑफिस से 10000 रुपये का लोन भी लिया है। अब सब्जी विक्रेता यह लोन कैसे भरेंगे। सब्जी विक्रेता इकराम ने बताया कि डीएम के आदेश को दरकिनार पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। मजिस्ट्रेट के आदेशं को पुलिस मान रही है। वहां से हमें हटा रही है।
सब्जी विक्रेता सलीम ने बताया है कि यहां हम पिछले कई वर्षों से सब्जी की ढकेल को लगाते हुए आ रहे हैं। हमें कभी कोई परेशानी नहीं आई है। सब्जी की ढकेल और दुकानों की जगह पर चार पहिया वाहन खड़े कराए जा रहे हैं। क्या इन वाहनों से जाम नहीं लगेगा।
Leave a Reply