कानपुर: दहशतगर्द विकास दुबे के मकान में बने तहखाने से पुलिस को विस्फोटक और असलहों का जखीरा बरामद हुआ है। दो किलो विस्फोटक के साथ तमंचे, कारतूस, देसी बम और बम बनाने का सामान मिला। तहकीकात में पता चला कि विकास दुबे ने पुलिस टीम को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश रची थी।
कानपुर एनकाउंटर: मिल गया आठ मौतों का जिम्मेदार ‘विभीषण’, इसने दी थी विकास को दबिश की मुखबिरी
इससे साबित होता है कि नक्सली मानसिकता से विकास ने पुलिस पर हमला किया था। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि किलेरूपी मकान में भारी मात्रा में असलहा रखा गया है। दीवारों में भी उसे चुनवाया गया है।
कानपुर एनकाउन्टर: एक घटना ने बदल दी विकास दुबे की दुनिया, गैंगस्टर बन लगाने लगा अदालत!
इसलिए जेसीबी से दीवारें तुड़वाई गईं और तहखाना भी खुदवाया गया। रविवार को तहखाने से छह तमंचे, 25 कारतूस, 15 देसी बम और दो किलो विस्फोटक मिला। बम बनाने का तमाम सामान मिला। आईजी ने बताया कि वि स्फोटक क्या है, इसके लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
कानपुर शूटआउट में एक और खुलासा: विकास दुबे के गुर्गे- पुलिस रेड से पहले ही आ गया था थाने से फोन
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बम और बम बनाने का सामान बरामद होने से तय है कि विकास के गुर्गे बम बनाने में एक्सपर्ट थे। पुलिस पर बम भी फेंके गए थे। पुलिस को आशंका है कि मकान में और विस्फोटक और असलहे हो सकते हैं जिनकी तलाश जारी है। मकान का पिछला हिस्सा तलाशना अभी बाकी है।
कानपुर शूटआउट: इस JCB से पुलिस को रोका, घर को कर दिया था तहत-नहस
बता दें कि गुरुवार देर रात विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर बिकरू गांव में बदमाशों ने चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया था। जिसमें एक सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। सीएम योगी ने इस मामले में अपराधियों पर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए है। वहीं मुठभेड़ के 80 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
Leave a Reply