गोपालगंज। फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी के माधोमठ गांव के लोगों ने पहले तो लॉकडाउन का उल्लंघन किया फिर पुलिस के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाते हुए उनके साथ लगातार बदसलूकी की। दरअसल एएसआई (ASI) पशु तस्करी को लेकर मामले की जांच करने पहुंचे थे, लेकिन गांववाले पुलिस पदाधिकारी के साथ उलझ गए। आरोप है कि एएसआई को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर बदसलूकी भी की गयी। भारी संख्या में जुटी भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाया और उनका मास्क खींचने लगे।
सूचना पर पहुंची थी पुलिस
दरअसल बुधवार की रात श्रीपुर ओपी पुलिस को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि कोई पशु तस्कर बिहार से पशुओं को लेकर यूपी की तरफ जा रहा है और लोगों ने गाड़ी रोककर और एक ड्राइवर को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी है. पिटाई करने के बाद लोगों ने श्रीपुर ओपी पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी.
मास्क लगाकर पहुंचे थे ASI
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी में तैनात एएसआई राजीव कुमार लॉकडाउन और कोरोना की महामारी से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. लेकिन, इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाते हुए पशु तस्कर को छोड़ने को लेकर एएसआई का मास्क हटाने लगे।
शराब पीने की नहीं हुई पुष्टि
जब इस मामले की सूचना श्रीपुर ओपी थानाध्यक्ष को मिली तो उन्होंने हिरासत में लिए गए पशु तस्कर से पूछताछ की और ग्रामीणों के आरोप पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजीव कुमार का मेडिकल चेकअप करवाया. लेकिन, मेडिकल जांच में शराब पीने की कोई पुष्टि नहीं हुई।
एसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई के दिए आदेश
बहरहाल इस मामले में गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। एसपी के निर्देश पर श्रीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एएसआई के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a Reply