सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

पिंडरा। छठवें चरण के मतदान के दौरान मछली शहर लोकसभा की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के असवालपुर में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कहते हुए वह सुबह से ही अड़ गए। सूचना पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे और 20 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए और 10.30 बजे मतदान शुरू हो पाया।

ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग एक साल से 18 वर्ष पहले बनी दो किमी सड़क के मात्र 15 मीटर हिस्से को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए तहसील दिवस, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मतदान के बहिष्कार की सूचना पर एसडीएम पिंडरा डॉ. संजीव कुमार, सीओ पिंडरा अनिल कुमार, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, इंस्पेक्टर फूलपुर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। लेकिन एक घंटे चली बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी।
जूनियर हाईस्कूल रघुनाथपुर को प्रशासन ने पिंक बूथ के रूप में बनाया था, लेकिन ड्यूटी लगाने में हुई गड़बड़ी के कारण पिंक बूथ के रूप में स्थापित बूथ 212 की जगह बूथ नंबर 211 पर महिला मतदान कर्मियों को तैनात कर दिया गया। जबकि महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती पिंक बूथ 212 पर हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*