सोशल मीडिया पर TikTok हुआ बैन, क्या करेंगी ये टिकटॉक क्वीन?

नई दिल्ली। आज टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। ऐसा ही मौका ‘म्यूजिकली’ नाम की ऐप ने लोगों को दिया था। इस ऐप में फिल्मी गाने और डायलॉग्स होते हैं। जिनपर परफॉर्म कर आप अलग-अलग तरह की मजेदार वीडियोज़ बना सकते हैं। कुछ समय बाद इस ऐप का नाम ‘म्यूजिकली’ से बदलकर ‘टिक टॉक’ हो गया। फीचर्स बेहतर हुए तो इसकी पॉपुलैरिटी चरम पर पहुंच गई।
इस ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ी तो इसे इस्तेमाल करने वाले भी स्टार बन गए. ‘टिक टॉक’ पर ऐसे लड़के-लड़कियों की बाढ़ आ गई जो अपने टैलेंट का जलवा दिखाने को बेताब थे. इस ऐप पर जो ज्यादा फॉलोअर्स पाता उसे ‘टिक टॉक क्वीन’ और ‘टिक टॉक किंग’ का टैग मिलता है. लेकिन अब ‘टिक टॉक’ के इन सितारों को भविष्य खतरे में है. क्यों इस ऐप पर बैन लग सकता है. ऐसे में इस पर पॉपुलर सितारों को अपने लिए नया प्लैटफॉर्म तलाशना होगा.

इस ऐप को लेकर मामला सामने आया है जिसमें पता चला है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से चीनी वीडियो एप्लिकेशन TikTok को हटाने के लिए कहा है. ऐप का विरोध इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इसपर अश्लील कंटेंट शेयर किए जा रहे हैं. जिसका बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसको लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने ऐप के डाउनलोड पर रोक लगा दी थी जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*