Hyundai Glovis कंपनी का यह कार्गो शिप KIA, Hyundai और अन्य ऑटो कंपनियों की गाड़ियां ट्रांसपोर्ट करता था। रिपोर्ट में बताया गया कि जहाज अमेरिका के ब्रून्सविक पोर्ट से 4,000 से ज्यादा गाड़ियां लेकर रवाना हुआ था। जहाज को ब्रून्सविक पोर्ट पर अनलोड और रिलोड किया गया था।
#video from @USCG crews on scene. #HappeningNow pic.twitter.com/Hq553Fjqsu
— USCGSoutheast (@USCGSoutheast) September 9, 2019
‘ग्लोडन रे’ को 2017 में पहली बार संमदर में उतारा गया था, जिसका वजन 71,000 टन है। ग्लोविस की वेबसाइट के मुताबिक यह जहाज एक बार में 6,933 गाड़ियां लेकर जा सकता है।
‘कोस्ट गार्ड विभाग’ के अधिकारी रायन डिक्सन के मुताबिक, आग लगने के बाद जहाज से चीखने की आवाजें आ रही थीं। 4 सदस्य जहाज में फंसे थे। आग और धुएं के कारण जहाज में घुसना मुश्किल था। ऐसे में लगभग घंटे भर बाद स्थानीय समय के मुताबिक करीब 9 बजे अमेरिकी कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर पलटे हुए टैंकर पर लैंड हुआ और लापता क्रू सदस्यों (4) को ढूंढा गया।
Leave a Reply