नई दिल्ली. बॉलीवुड गायक रानू मंडल का गाना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में है. हालांकि इस बार आवाज मंडल की नहीं बल्कि एक कुत्ते की है. जी हां! सही पढ़ा आपने.. एक कुत्ता, मंडल का गाये हुए गाने पर सुर में सुर मिला रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि हैप्पी, हार्डी एंड हीर का गाना तेरी मेरी कहानी खूब वायरल हुआ था. कुत्ता इसी गाने पर सुर से सुर मिला रहा है. फेसबुक पर पोस्ट इस वीडियो में एक शख्स हारमोनियम बजा रहा है और खुद इस गाने को गा रहा है. कुत्ता भी इसी गाने को दोहरा रहा है. यही कारण है कि यह वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो के कॉमेंट मेंकुछ लोगों ने जहां इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कुत्ते की तारीफ भी की. बता दें जिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का ट्रेलर बीते हफ्ते ही रिलीज हुआ है.
একদম হাসবেন না,,,,, আজ সকালে আমি আর বাঘা সংগীত চর্চা করলাম কিছুক্ষণ,,,,,
Posted by Subir Khan on Sunday, January 12, 2020
ट्रेलर की शुरुआत में ही रानू मंडल का आवाज है. ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था. फिल्म 30 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
Leave a Reply