India vs West Indies टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास उपलब्धियों को हासिल कर सकते हैं।
नई दिल्ली। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के पहले दो टी20 मैच फ्लोरिडा में 3 और 4 अगस्त को खेले जाने हैं। इस दौरे पर सभी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर होंगी, जो टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
दरअसल, बतौर कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-0 से जीत जाते हैं तो वे भारत के पहले ऐसे टेस्ट कैप्टन बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल की हैं। वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ करने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 28 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
फिलहाल, बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। एमएस धौनी ने 60 टेस्ट मैचों में 27 मैच जीते हैं। वहीं, विराट कोहली 46 मैचों में 26 मैच जीत चुके हैं। इस तरह विराट कोहली के पास इस दौरे पर एमएस धौनी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर विराट ऐसा कर पाते हैं तो वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।
टेस्ट में टीम इंडिया के अब तक के सफल कप्तान
1. महेंद्र सिंह धौनी – 60 टेस्ट मैचों में 27 जीत
2. विराट कोहली – 46 टेस्ट मैचों में 26 जीत
3. सौरव गांगुली – 49 टेस्ट मैचों में 21 जीत
इसके अलावा बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वनडे और टेस्ट रैंकिंग के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 रन बनाते ही दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2000 रन पूरे किए हैं। अभी तक कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल नहीं कर पाया है।
Leave a Reply