पुणे. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201 रन बनाए, जवाब में उसने श्रीलंका को 123 रनों पर ढेर कर दिया और 78 रनों की विशाल जीत हासिल की. भारतीय टीम ने ये सीरीज तो जीत ली लेकिन इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली फंस गए. अरे घबराइए नहीं विराट ने कुछ गलत नहीं किया है दरअसल उनकी टीम का हर खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब वो इस दुविधा में जरूर फंस गए हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाए और किसे जाए बाहर?
शिखर धवन ने रन बना दिए- विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी समस्या खड़ी कर दी है शिखर धवन ने….बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पुणे टी20 में साबित किया कि उनके अंदर का टी20 क्रिकेट अभी बचा है. धवन ने पुणे में 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इस मैच से पहले उनपर सवाल उठ रहे थे और केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार बताया जा रहा था. अगर धवन पुणे में रन नहीं बनाते तो कुछ हद तक विराट के लिए आसानी हो जाती लेकिन गब्बर की गरज अब विराट और टीम इंडिया मैनेजमेंट के लिए मीठा दर्द बन चुकी है.
मनीष पांडे ने दिखा दिया दम- मनीष पांडे को पिछली चार सीरीज में एक भी मौका नहीं दिया गया. वो बेंच पर बैठे रहे या साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते रहे, जरूरत पड़ने पर वो फील्डिंग करने मैदान पर आते लेकिन पुणे टी20 में इस बल्लेबाज को मौका मिला. मनीष पांडे ने मौके का फायदा उठाते हुए 18 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 170 से भी ज्यादा रहा. यही नहीं पांडे ने फील्डिंग में भी दम दिखाते हुए ओशादा फर्नान्डो को रन आउट किया और साथ ही एंजेलो मैथ्यूज का जबर्दस्त कैच लपका. पांडे ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया है, टी20 में उनका औसत 40 से ज्याद है. अब आप सोचिए कोई कप्तान मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज को कैसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रख सकता है.
शार्दुल ठाकुर बने हीरो- दो सीरीज पहले तक शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं बन रही थी लेकिन जब से दीपक चाहर को चोट लगी है, इस खिलाड़ी ने खुद को साबित कर दिया है. शार्दुल ठाकुर ने पुणे टी20 में गेंद और बल्ले से अपना दम दिखाकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया. ठाकुर ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 22 रन ठोके और दो विकेट भी हासिल किए. इंदौर टी20 में शार्दुल ने 3 विकेट हासिल किए थे. यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में भी शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ 17 रन बनाकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी. विराट कोहली की सोच है कि उनकी टी20 टीम में ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकें और कप्तान साहब की कसौटी पर शार्दुल बिलकुल खरे उतरते दिख रहे हैं.
नवदीप सैनी- दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से विरोधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर नवदीप सैनी मैन ऑफ द सीरीज बन चुके हैं. नवदीप ने अपनी यॉर्कर, बाउंसर और स्लोअर गेंदों से सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स को प्रभावित कर दिया है. अब तो उनका नाम भी टी20 वर्ल्ड कप की टीम के दावेदारों में शामिल होता दिख रहा है. अब सवाल ये है कि विराट कोहली नवदीप सैनी को किसकी जगह ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे?संजू सैमसन- विराट कोहली का एक सिरदर्द संजू सैमसन भी हैं. कई मैचों तक बेंच पर बैठाए रखने के बाद संजू सैमसन को विराट कोहली ने पुणे टी20 में मौका दिया. संजू सैमसन ने छक्के के साथ पारी का आगाज किया. हालांकि वो 6 रन पर आउट हो गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अलग आत्मविश्वास नजर आया. साथ ही उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपिंग की. 4 साल बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर कोई गलती नहीं की. उन्होंने सुंदर की गेंद पर संदाकन को स्टंप भी किया. यकीनन ये खिलाड़ी पंत को चुनौती देने वाला है.
Leave a Reply