मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के अंतिम एकादश में शिखर धवन और लोकेश राहुल को शामिल करने के लिये खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे खिसकाने का संकेत दिया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में मंगलवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन के लिये लोकेश राहुल, और रोहित तथा शिखर में से एक को ओपनिंग जोड़ी में चुनने की सिरदर्दी पैदा हो गयी है। तीनों ही बल्लेबाजी फिलहाल अच्छी फार्म में हैं।
उपकप्तान रोहित का हालांकि स्थान ओपनिंग में सुनिश्चित है लेकिन धवन और राहुल के बीच किसी एक को चुनना मुश्किल हो सकता है। लेकिन कप्तान विराट ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा – जब भी खिलाड़ी अच्छी फार्म में होते हैं तो यह टीम के लिये बढ़िया होता है क्योंकि आप चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हों वे मजबूत होने चाहिये ताकि आप सही संयोजन ढूंढ सकें।
कप्तान ने कहा – मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि तीनों लोकेश, रोहित और शिखर एक साथ क्यों नहीं खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से तीनों को खेलते देखना दिलचस्प होगा। इससे हम मजबूत संयोजन भी ढूंढ सकते हैं। विराट ने क्रम में नीचे बल्लेबाज को लेकर कहा, यह एक बड़ी संभावना है कि मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूं। मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे क्रम को लेकर कोई प्यार नहीं है। मैं किसी भी क्रम पर खेलने की क्षमता रखता हूं।’’ भारतीय कप्तान आमतौर पर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं।
स्टार बल्लेबाज ने कहा कि उनके लिये निजी स्वार्थ और रिकार्ड से अहम टीम की सफल अगुवाई करना है। उन्होंने कहा,‘‘ टीम का कप्तान होने के नाते यह मेरा काम है कि भावी खिलाड़ी तैयार हों। अधिकतर लोग ऐसा नहीं सोचते हैं, लेकिन बतौर कप्तान मेरा मानना है कि मैं इस टीम के अलावा एक और टीम तैयार करूं जो आपके जाने के बाद जगह ले सके।
Leave a Reply