कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यहां अभ्यास के दौरान कैच लेते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली की बाएं हाथ की छोटी अंगुली में गेंद लग गई. यह घटना भारत (India) के अभ्यास सत्र के पहले हिस्से में हुई. भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल तुरंत कोहली का उपचार करने लगे और उन्हें ‘मैजिक स्प्रे’ लगाते हुए देखा गया. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं थे जो गुरुवार को यहां पहुंचने वाले अंतिम खिलाड़ी थे. भारतीय खिलाड़ी गुवाहाटी टी20 के लिए अलग-अलग पहुंचे हैं. खिलाड़ी नए साल के मौके के चलते अपने-अपने घर थे. दोनों टीमें 22 महीनों के बाद एक दूसरे खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेल रही हैं.
प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना
मैच से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने काफी गेंदबाजी की. बुमराह अभ्यास के दौरान पूरी तरह रंग में नजर आए. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी.
कैच पकड़ने पर दिया विशेष ध्यान
स्पिनर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अभ्यास के दौरान अपने आप को परखा. बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर ने भी खूब मेहनत की. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने काफी देर तक टीम इंडिया के सदस्यों को कैच कराने की प्रैक्टिस कराई. पिछली कुछ सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कैच छोड़े हैं.
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान भारत ने करीब 20 के करीब कैच टपकाए हैं. ये भारत के लिए चिंताजनक बात है. इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करना होगा.
Leave a Reply