विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जायेगें वेस्टइंडीज, इन सवालों के जवाब देंगे कप्तान?

नई दिल्ली। रविवार की दोपहर को इस बात की अफवाह उड़ी कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रैस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे। अक्सर जब भी टीम इंडिया किसी विदेशी दौरे पर जाती है तो टीम के कप्तान को औपचारिक प्रैस कॉन्फ्रेंस करनी होती है, लेकिन खबर आई कि विराट कोहली टीम के एकजुटता के लिहाज से इस मीडिया वार्ता का हिस्सा नहीं होंगें।

वहीं, रविवार की शाम को बीसीसीआइ ने इस बात की पुष्टि कर दी कि वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मीडिया से रूबरू होंगे। 29 जुलाई को बीसीसीआइ के मुंबई स्थित क्रिकेट सेंटर में विराट कोहली फ्लोरिडा(US) के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते नज़र आएंगे। फ्लोरिडा में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 और 4 अगस्त को दो टी20 मैच खेले जाने हैं।

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टूर पर होने वाली टेस्ट सीरीज आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। बीसीसीआइ ने इस बात की भी जानकारी दी है कि विराट कोहली शाम के लगभग 6 बजे प्रैस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद रात को टीम इंडिया फ्लोरिडा के लिए रवाना होगी।

अभी तक अनबन को लेकर ना तो विराट कोहली ने कुछ बोला है और ना ही उपकप्तान रोहित शर्मा इस विवाद को लेकर सामने आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली इस प्रैस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और टीम में हुई तथाकथित अनबन को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे सकते हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि टीम में सबकुछ ठीक है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*