बिहार दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम नीतीश कुमार ने गुलाब देकर किया स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में करीब 20,000 स्वच्छाग्रही शिरकत कर रहे हैं। बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे। नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें लाल गुलाब दिया और फिर उन्हें गले से लगाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राम विलास पासवान भी वहां मौजूद थे।
महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरू किए गए भारत के पहले सत्याग्रह ‘चंपारण सत्याग्रह’ को मंगलवार (10 अप्रैल) को 100 साल पूरे हुए है। बिहार के चंपारण जिले से शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ‘स्‍वच्‍छ भारत मिशन’ के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे और कई रेल योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री का दौरा पिछले साल अप्रैल में बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के समापन के मौके पर हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*