
संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। वर्ष 2021 में कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर यूपी सरकार फुलफार्म में है। सीएम योगी आदित्यनाथ वृंदावन के कुंभ मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कुंभ मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नौका में सवार होकर केशी घाट और देवराहा घाट तक यमुना का भी नजारा देखा। संतों के साथ बैठक कर उन्होंने सुझाव भी लिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संत हैं। वह 16 फरवरी से वृंदावन में प्रारंभ होने वाले कुंभ मेला के बारे में चिंतित हैं। वह यहां के मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए संकल्प ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह हर शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कुंभ मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। ऊर्जा मंत्री की बातों से संत संतुष्ट नजर आए।
इस दौरान डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मेला अधिकारी नागेंद्र प्रताप, नगर निगम के सदन उप नेता राधाकृष्ण पाठक, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत हरीशंकर नागा, महंत मदनमोहन दास, महंत रामस्वरुप दास, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह, विप्रा के एक्सईएन धीरेंद्र बाजपेयी, एक्सईएन विद्युत राजीव कालरा, एक्सईएन जल निगम एसपी मिश्र, पीके खंडेलवाल, एई शंकरलाल बाधवा, पार्षद राधाकृष्ण पाठक, वैभव अग्रवाल, पंकज अरोड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा एवं आलौकिक शर्मा आदि शामिल थे।
Leave a Reply