
यूनिक समय, वृंदावन। श्री नाभा पीठ -सुदामा पीठ का शताब्दी महोत्सव एवं जगदगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज का 726वां जयंती महोत्सव 10 जनवरी से कुंभ मेला क्षेत्र में प्रारंभ होगा। इस महोत्सव में आस्था, संत और साधना का महासंगम देखने को मिलेगा।
महोत्सव के शुभारंभ में श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपालदास महाराज, सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राजनैतिक हस्तियों के पहुंचने की संभावना है।
महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के बाद 10 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में 108 कुंडीय महायज्ञ से होगा। इसमें वैदिक मंत्रोच्चार से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत नजर आएगा यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 20 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में चार राज्यों के मुख्यमंत्री, कई राज्यों के कैबिनेट मंत्री, देशभर के संत-महात्मा और हजारों श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।
इस दौरान महंत पवन कुमार दास, महामंडलेश्वर केशव दास महाराज भारत गुरु, महामंडलेश्वर ओंकार दास महाराज, जगतगुरु बालकदेवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर डा. नरसी दास महाराज, महंत सूरत दास महाराज, महंत महेंद्र दास, संदीप दास महाराज, दशरथ दास महाराज, महामंडलेश्वर अवधेश दास महाराज, महंत जगदीश्वर दास महाराज एवं राधे श्याम दास महाराज आदि मौजूद थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Mathura News: अजय नगर कॉलोनी में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस बरामद; मचा बवाल
Leave a Reply