दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कपिल मिश्रा पर मानहानि का आपराधिक केस दर्ज कराया है. इमरान हुसैन का आरोप है कि कपिल ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कपिल मिश्रा पर मानहानि का आपराधिक केस दर्ज कराया है. इमरान हुसैन का आरोप है कि कपिल ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. जिसकी वजह से उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
A Delhi Court has issued bailable warrant against BJP leader Kapil Mishra(in file pic) for non appearance in a criminal defamation complaint filed against him by Delhi's Environment Minister Imran Hussain for allegedly leveling false allegations against him pic.twitter.com/MSqebTcpim
— ANI (@ANI) December 24, 2019
Leave a Reply