Netflix की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सिरीज में से एक ‘Sacred Games’ के सीजन 2 को आने में अब कुछ ही दिन का इंतजार बाकी रह गया है. Sacred Games 2 का इंतजार लोग एक साल से भी ज्यादा समय से कर रहे हैं. हर कोई इसे पहले देखना चाहता है, लेकिन Sacred Games 2 को रिलीज से भी पहले देख पाने की ख्वाहिश सिर्फ उन्हीं लोगों की पूरी हो सकती है, जिनके पास Oneplus स्मार्टफोन्स है.
एक दिन पहले देख सकेंगे शो
‘Sacred Games Season 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है और Oneplus स्मार्टफोन यूजर्स इसे रिलीज डेट से पहले ही देख सकेंगे. कंपनी ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया की ये शो Oneplus स्मार्टफोन पर यूजर्स, शो रिलीज होने के एक दिन पहले देख सकेंगे. वनप्लस कम्युनिटी के सदस्यों के पास मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अनुराग कश्यप निर्देशित सीरीज के पहले एपिसोड को देखने का मौका मिलेगा.
‘Sacred Games Season 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है
क्या कहना है कंपनी का
वनप्लस ने बयान जारी कर कहा, ‘स्क्रीनिंग 14 अगस्त को होगी. टिकट आज दोपहर 12 बजे से मिलेंगे.’ वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा, ‘जब हमने Netflix के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की, तो हमने अपने कम्युनिटी के लोगों के लिए कुछ खास और अलग करने की सोची. इसलिए हमने अपने एचडीआर सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ वनप्लस 7 प्रो पर उन्हें एक खास अनुभव प्रदान करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपनी कम्युनिटी के लिए इस खास अनुभव को लाकर खुश हैं.’
Leave a Reply