बारिश से कई इलाकों में जलभराव, नगर आयुक्त ने मोर्चा संभाला, रात्रि को लगाई कई टीम

मुख्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । चक्रवाती तूफान ताउते के कारण आई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में हुए जल भराव नगर निगम के अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया। आंशिक कोरोना कफ्र्यू के कारण आवागमन न होने के कारण लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा किंतु कई निचले इलाकों में पानी हिलोरे मारने लगा। जलभराव की सूचना नगर आयुक्त अनुनय झा ने रात्रि में ही पंपसेट लगवा कर पानी निकलवाना शुरु किया तो जेसीबी से नालों की सफाई कराकर बारिश के पानी की निकासी कराई। शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त अनुनय झा अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उन्होंने अंता पाड़ा में करीब ढाई साल से चौक बड़ी सीवर लाइन को साफ करा कर चालू कराया। सफाई पर्यवेक्षक महेश काजू ने बताया कि सीवर लाइन के चालू होने से होली गेट क्षेत्र में अब जलभराव नहीं होगा।

जलभराव होने पर नगर आयुक्त ने चिंता व्यक्त की। नगर निगम की टीम अब तेजी से युद्ध स्तर पर नालों एवं सीवर लाइन की सफाई में जुट गई है। संभव है वर्षा ऋतु में बीती रात वाली स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं होगी। भूतेश्वर चौराहे पर दो पंपसेट जनरेटर से पानी की निकासी की गई। नए बस स्टैंड पर नाले को जेसीबी से साफ कराया गया। पुराने बस स्टेण्ड के समीप से जल निकासी निरंतर होती रही। गोवर्धन चौराहा स्थित राधारानी काम्पलैक्स में पानी भरने से हार्डवेयर के व्यापारी परेशान हो गए। उनकी दुकानों पर पानी हिलोरे मारने लगा।

राया में बारिश से जल भराव, सड़कों पर गंदगी
यूनिक समय, राया (मथुरा)। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कस्बे के कई क्षेत्रों में जल भराव हो गया। सड़कों पर कीचड़ हो गयी। क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । नीमगांव तिराहा, नागल रोड पर जल भराव होने के कारण और सड़कों पर गहरे गड्ढे होने से कई दुपहिया वाहन चालक गिर कर चुटैल हो गए। राहगीरों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने जलभराव क्षेत्रो का निरीक्षण किया । पम्पसेट चलवाकर सड़कों पर भरे बरसात के पानी को निकलवाया।सी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने जलभराव क्षेत्रो का निरीक्षण किया । पम्पसेट चलवाकर सड़कों पर भरे बरसात के पानी को निकलवाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*