- महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, आज सैन्य सम्मान के साथ होगा जवान का अंतिम संस्कार
- ग्रामीणों ने कहा- बच्चा नहीं होने पर बजरंग भगत की पत्नी मनीता को उसकी ननद सुनाती थी ताना
रांची. चान्हो थाना क्षेत्र के बहेराटोली निवासी सेना के जवान 29 वर्षीय बजरंग भगत की मौत के बाद गुरुवार सुबह उनकी पत्नी मनीत उरांव ने कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। 29 दिसंबर को बजरंग की मौत के बाद एक जनवरी की देर शाम शव को यहां लाया गया था। आज बजरंग का अंतिम संस्कार किया जाना था लेकिन उससे पहले उनकी पत्नी ने भी जान दे दी। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने कहा- महिला को उसकी ननद करती थी प्रताड़ित
ग्रामीणों के मुताबिक, दो साल पहले बजरंग और मनीता की शादी हुई थी। मनीता रातू की रहनेवाली थी। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मनीता के परिजनों ने बजरंग की बहन और उसके पति बिस्वा उरांव पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि बच्चा नहीं होने पर बजरंग की पत्नी मनीता उरांव को उसकी ननद (बजरंग की बहन) ताना देते रहती थी जिससे तंग आकर उसने जान दी है। बजरंग भगत के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। पांच बहनों की शादी हो चुकी है। घर में उनकी बूढी मां है। बजरंग 2012 में सेना में भर्ती हुए थे।
जम्मू में बिस्तर से गिरकर हुई थी बजरंग की मौत
बजरंग भगत रेजिमेंटल सेंटर नागपुर महाराष्ट्र के यूनिट 17 में गार्ड के पद पर पदस्थापित थे। करीब तीन माह पहले उनकी पोस्टिंग जम्मू में हुई थी। यूनिट के सीओ कर्नल विजय सिंह ने फोन पर बताया कि सोने के दौरान बिस्तर से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है। हालांकि परिजनों ने कहा कि 29 दिसम्बर की रात करीब 10 बजे बजरंग के मोबाइल पर बात हुई थी और सुबह आठ बजे अचानक फोन पर सूचना मिली कि बजरंग अब इस दुनिया में नहीं है।
Leave a Reply