लखनऊ। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अनुमान के मुताबिक रविवार को अगले कुछ घंटों में लखनऊ व उसके आसपास के कुछ जिलों में बारिश (Rain) का अनुमान है। पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, मुरादाबाद, बिजनौर व आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है।
अब 28 जुलाई से अच्छी बारिश होने का अनुमान
पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बहुत कम ही बारिश हुई है. कुछ एक जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी जगहों पर बूंदाबांदी से ज्यादा बारिश नही हुई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि 26 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी पूरे प्रदेश के लिए जारी किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की तारीखों को आगे बढ़ाया है। ताजा अनुमान के मुताबिक 28 और 29 जुलाई को प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि 26 जुलाई यानी आज रविवार के दिन पूर्वांचल के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. सुबह ही मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि पश्चिमी यूपी के रामपुर, मुरादाबाद के अलावा पूर्वी यूपी और तराई के इन जिलों में दोपहर तक बारिश होगी यह जिले हैं – बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और गोरखपुर।
Leave a Reply