
लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने एक से तीन दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर कोविड -19 टेस्ट कराएगी। सरकार ने यह निर्णय विवाह समारोह के चलते यह लिया है।
स्वास्थ्य टीमें वैवाहिक स्थल पर पहुंचेगी, जहां आने जाने वालों का टेस्ट होगा। यूपी के कई शहरों में दिल्ली के लोग भी वैवाहिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आ रहे हैं। संभवत यह शंका जाहिर की जा रही है कि दिल्ली से आने वाले कुछ लोग यूपी के कई शहरों में कोरोना संक्रमण को दे जाएंगे। पहले दस-पांच दिन तक इस बात का अहसास नहीं होगा, किं तु धीरे-धीरे करके जब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आएंगे तो उस समय शोर मचेगा कि फलां शादी समारोह में दिल्ली से लोग आए थे। शायद उनके संपर्क में आने से यहां कोरोना वायरस फैल गया है।
Leave a Reply