दूतावास ने जारी की एडवाइजरी: भारतीय नागरिकों और छ़़ात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह!

नई दिल्ली। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। मंगलवार को दूतावास ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें भारतीय नागरिकों और खासतौर से छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया है। खास बात है कि इससे पहले भी अमेरिका समेत कई देश यूक्रेन से अपने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कह चुके हैं।

दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, ‘यूक्रेन में मौजूदा स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक, खासतौर से छात्र जिनका रुकना जरूरी नहीं है, वे अस्थायी रूप से निकलने पर विचार कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों को यूक्रेन और यूक्रेन के अंदर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह भी दी जाती है।

आगे कहा गया है, ‘भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे यूक्रेन में अपनी मौजूगी के बारे में दूतावास को अवगत कराएं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन तक पहुंचा जा सके. यूक्रेन में भारतीयों को सेवाएं देने के लिए सामान्य रूप से काम करेगी।

मॉस्को और कीव के बीच जारी तनाव के चलते ऑस्ट्रेलिया भी यूक्रेन में दूतावास को खाली कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पेन ने रविवार को घोषणा कि थी कि कीव में पूरे स्टाफ को जगह छोड़ने के लिए कहा गया है. पेन ने बताया था कि दूतावास में काम को बंद कर दिया गाय है और इसे पश्चिमी यूक्रेन स्थित सीव के अस्थायी कार्यालय में भेजा गया है. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को भी तत्काल यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*