दुकान पर गया था सामान खरीदने, बन गया करोड़पति !

कहते हैं देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसे ही पैसों की बारिश हुई है साउथ कैरोलिना के रहने वाले एक शख्स के साथ, जो किराने की दुकान पर सामान खरीदने गया और वहां से करोड़पति बन कर लौटा। दरअसल, यह शख्स अपनी बीवी के कहने पर किराना स्टोर से कुछ सामान लेने के लिए गया, लेकिन दुकान पर जो लॉटरी का टिकट उन्हें मिला, उससे उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए का जैकपॉट लगा। आइए आपको बताते हैं कौन है यह शख्स, जो एक ही झटके में मालामाल हो गया…

यह मामला साउथ कैरोलिना का है जहां पर 46 वर्षीय प्रेस्टन माकी, जो हर रोज की तरह अपने काम पर गए थे। इस दौरान उनकी वाइफ ने उन्हें किराने का कुछ सामान लेने के लिए कहा। पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन फिर काम से लौटते वक्त वो मीजर स्टोर पर रुके। यहां सामान के साथ उन्होंने पांच फैंटेसी टिकट भी खरीदे और अपने घर चले गए। अगले दिन जब लकी ड्रॉ में उनका नाम आया तो उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 190,736 डॉलर यानी की 1.5 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती।

प्रेस्टन ने बताया कि किराने की दुकान से सामान खरीदने के बाद वह घर चले गए। सुबह जब वह किटन में कुछ काम कर रहे थे इस दौरान उनके दिमाग में आया कि कल ली गई लॉटरी को चेक करना चाहिए। जब उन्होंने मोबाइल से लॉटरी को स्कैन किया तो देखा तो उनका जैकपॉट लग चुका है और वह करोड़पति बन गए है। उन्होंने अपने परिवार के इस बारे में बताया और सभी उनकी इस लॉटरी विनिंग से बेहद खुश हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान प्रेस्टन ने बताया कि पहले तो मैंने अपनी पत्नी को सामान खरीदने से मना कर दिया। लेकिन जब मेरी वाइफ ने कहा कि प्लीज सामान लेते हुए आना, तो मैं काम से लौटते वक्त सामान लेने के लिए पास के ही किराना स्टोर पर चला। उस दिन मेरी बीवी मुझे फोर्स नहीं करती तो मैं शायद सामान लेने जाता ही नहीं। इसके पीछे मेरी बीवी का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि लॉटरी में जीते हुए पैसे को मैं किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करूंगा। बता दें कि कोई पहला मामला नहीं है इस साल की शुरुआत में एक व्यक्ति दुकान से दूध खरीदने गया था। इस दौरान उसने लॉटरी में 15 करोड़ रुपए जीते थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*