टिकटॉक वीडियो में ले रहे थे शेर की सेल्फी, अब खानी पड़ेगी…

राजकोट। लॉकडाउन के समय लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। सोशल मीडिया पर टिकटॉक वी​डियो शेयर करने का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। इन टिकटॉकवी​डियो के जरिए जहां लोग दुनिया की नजर में आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए यही वीडियो परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। ऐसे ही एक टिकटॉक वी​डियो के चलते दो लड़कों पर वन विभाग (Forest Department) ने मामला दर्ज कराया है। दरअसल इन लड़कों ने जंगल के किनारे बैठे एक शेर (Lion) को न केवल परेशान किया बल्कि उसके साथ सेल्फी भी ली. शेर के साथ सेल्फी लेने का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद वन विभान ने दोनों लड़कों पर कार्रवाई की है।

वन विभाग के मुताबिक शेर के पास जाकर सेल्फी लेना कानूनी जुर्म है. 16 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लड़के कार में बैठकर पहले तो शेर को डराने की कोशिश करते हैं और उस पर कार की हेडलाइट से रोशनी करते हैं. इसके बाद उनमें से दो लड़के शिकार खा रहे शेर के साथ सेल्फी लेने लगते हैं. लड़कों को इतना करीब आता देख शेर अपना शिकार वहीं छोड़कर भाग जाता है. सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अमरेली जिले के राजुला तालुका के कोवाया गांव के पास कहीं रिकॉर्ड किया गया है.

वन विभाग के मुताबिक सेल्फी लेने वाले एक लड़के का नाम विशाल है और जबकि दूसरा लड़का सावन है. दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. विशाल ने इससे पहले भी शेरों को प्रताड़ित करने वाला एक वीडियो बनाया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*