बंगाल बना अखाड़ा: फिर भिड़े बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ता, बाबुल सुप्रियो पर की विवादित टिप्पणी!

बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. बंगाल के आसनसोल में शुक्रवार को बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. आसनसोल के मेयर और टीएमसी नेता जे तिवारी ने आरोप लगाया कि वह मुझपर हमला करने के इरादे से आए थे, लेकिन निगम का दरवाजा छू भी नहीं पाए. इस दौरान टीएमसी मेयर ने आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को लेकर विवादित टिप्पणी भी की.

बाबुल सुप्रियो पर विवादित टिप्पणी
उन्होंने कहा, ‘बाबुल सुप्रियो अगर तुम बीजेपी के बंदर हो तो हमने तुम्हारे लिए आसनसोल में एक पिंजरा तैयार कर चुके हैं, हमारे पास तुम जैसे बंदरों को कैद करने की क्षमता रखते हैं.’ आसनसोल नगर निगम के बाहर झड़प के लिए बीजेपी के 13 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वर्धमान में दो लोग घायल
इससे पहले पश्चिम बंगाल के वर्धमान में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकार्तओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे. घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्तीय कराया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*