वेस्ट इंडीज vs भारत दूसरा टेस्ट: जीत से सिर्फ आठ कदम दूर भारत

वेस्टइंडीज की पहली पारी 117 पर सिमटी,468 के जवाब में दूसरी पारी में 45 पर खोए दो विकेट
खेल डेस्क
यूनिक समय जमैका। वेस्टइंडीज और भारत के बीच जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 416 के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली 117 रन पर ही सिमटी गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। डेरेन ब्रावो 18 और शमारा ब्रूक्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। विंडीज को अभी जीत के लिए 423 रन की दरकार है।
468 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही। नौ रन पर इशांत शर्मा ने पहला झटका दिया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को इशांत शर्मा ने पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में भी विंडीज के बल्लेबाजों पर हावी हैं। मोहम्मद शमी ने जॉन कैंपबेल को स्लिप में कप्तान कोहली हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। जॉन कैंपबेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत की पारी
भारत ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है। पारी घोषित करने के समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 64 और हनुमा विहारी 53 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी हुई। दोनों के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया को एक मजबूत बढ़त मिली।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद, केएल राहुल (6) ने पिच पर समय बिताया, उन्होंने पुजारा के साथ मिलकर साझेदारी कायम करने की कोशिश की, लेकिन पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर केमार रोच ने राहुल को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत के दूसरा झटका दिया। राहुल के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर रोच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (00) को बिना खाता खोले पवेलियन की राह पकड़ा दी
राहुल और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद पुजारा ने रहाणे के साथ पारी को संभालने का प्रयास की, लेकिन उन्हें विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने 27 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में ब्रुक्स के हाथों कैच कराकर भारत को चौथा झटका दिया। पुजारा-रहाणे के बीच 21 रन की साझेदारी हुई।
भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है। पारी घोषित करने के समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 64 और हनुमा विहारी 53 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी हुई।
इससे पहले कैरिबियाई टीम ने तीसरे दिन का खेल 87/3 से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन मेजबान टीम ने करीब एक घंटा 15 मिनट तक बल्लेबाजी की। विंडीज की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर छह विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने दो और इशांत शर्मा व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए। वहीं, भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया।
तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम को शुरुआती झटका रहकीम कॉर्नवाल (14) के रूप में लगा। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 37.1 ओवर में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। विंडीज को कॉर्नवाल के रूप में तीसरे दिन का पहला विकेट गिरा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*