रेलवे में PQWL, GNWL, PNR, WL, RSWL के शॉर्टफॉर्म के क्या है Meaning

ऑटो डेस्क। विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत में मौजूद है। देश में एक दिन में हजारों ट्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए रवाना होती है। लाखों पैंसेजर्स ट्रेन का टिकट बुक करके यात्रा करते हैं। ट्रेनों के नाम, स्टेशनों के नाम लंबे- लंबे होते हैं। जिनका शॉर्ट फॉर्म रेलवे निर्धारित करता है। जैसे भोपाल के हबीबगंज के लिए HBJ इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि 15 नवंबर से औपचारिक ऐलान के बाद इस स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन होगा। इसके लिए भी रेलवे निर्धारित शॉर्टफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। इसी तरह रेलवे टिकट और ऑनलाइन रिजर्वेशन में कई शॉर्टफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। देखिए रेलवे में इन शॉर्टफॉर्म का क्या मतलब होता है…

दरअसल कुछ शॉर्टकट का मतलब पढ़े लिखे लोगों का भी नहीं होता है। ऐसे में कई संक्षिप्त शब्दों का कुछ भी मतलब निकाल लिया जाता है। यात्री को उसकी टिकट बुक हो गई या नहीं, ये चिंता भी हमेशा होती है। इस खबर में देखिए विभिन्न शॉर्टकट शब्दों का क्या मतलब होता है।

दरअसल कुछ शॉर्टकट का मतलब पढ़े लिखे लोगों का भी नहीं होता है। ऐसे में कई संक्षिप्त शब्दों का कुछ भी मतलब निकाल लिया जाता है। यात्री को उसकी टिकट बुक हो गई या नहीं, ये चिंता भी हमेशा होती है। इस खबर में देखिए इस तरह के विभिन्न शॉर्ट मीनिंग शब्दों का क्या मतलब होता है।

WL (Waiting List): इसे प्रतीक्षा सूची के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपकी सीट कंफर्म नहीं है तो आपकी टिकट पर नंबर नहीं होगा, साथ ही WL (वेटिंग लिस्ट) लिखा होता है। यदि टिकट पर WL लिखा है तो आपकी टिकट कन्फर्म हो सकती है। इसे ऐसे समझे यदि आपकी टिकट पर लिखा GNWL 10/WL 9 है, तो इसका मतलब है कि आपके पास 9 की प्रतीक्षा सूची है। यानी आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब उसी यात्रा के लिए आपके पहले बुक करने वाले 9 यात्री अपना टिकट कैंसिल कराएं।

RAC में दो यात्रियों को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की परमिशन दी जाती है। इसका मतलब तो आप जानते ही होंगे कि आपको सिर्फ बैठ कर यात्रा करना पड़ती है। इसमें सीट कंफर्म (एक सीट) होने के मौका ज्यादा होता है।
RSWL (Road Side Waiting List): टिकट पर रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट तब अंकित किया जाता है जब बर्थ ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके नजदीक स्थित स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है। इस तरह के वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने की संभावना कम होती है।

GNWL (Genral Waiting List): जनरल वेटिंग लिस्ट यानी सामान्य प्रतीक्षा सूची वाले टिकट किसी यात्री के कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने पर जारी किए जाते हैं। यह प्रतीक्षा सूची का सबसे जनरल टाइप की है। इसके कन्फर्म होने की स्थिति सबसे अधिक होती है।
TQWL (Tatkal Quota Waiting List): यह तत्काल टिकट की वेटिंग लिस्ट होती है। तत्काल बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट में आता है, तो यह स्टेट्स TQWL शो करता है। इसके कंफर्म होने की संभालना बहुत कम होती है।

पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट इसे जनरल वेटिंग लिस्ट से अलग तरह से तैयार किया जाता है। इसमें ऐसे यात्री की जानकारी होती है जो ट्रेन Origin and destination ( जहां से ट्रेन चलना शुरु हुई, और जहां पहुंचना है) के बीच के स्टेशंस के बीच यात्रा करते हैं।

RLWL (Remote Location Waiting List):
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के सबसे ज्यादा अदिक मौके होते हैं। ये छोटे स्टेशन

अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर CNF लिखा है और बर्थ का अलॉटमेंट नहीं हुआ है। तो इसका अर्थ है कि आपकी सीट कंफर्म हो गई है। चार्ट तैयार होने के बाद आपको सीट नम्बर अलॉट किया जाएगा, इशका मैसेज रजिस्टडर्ड मोबाइल पर सेंड किया जाएगा।
NOSB (No Seat Bearth):
12 साल से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर तो लिया जाता है। लेकिन उन्हें सीट नहीं दी जाती है। इस टिकट पर NOSB शो होता है। ( फाइल फोटो)

PNR (Passenger Name Record) :
जब ट्रेन में सफर के लिए रेलवे के टिकट का रिजर्वेशन कराते हैं तो 10 अंकों का एक पीएनआर नंबर जनरेट होता है। यह एक यूनिक कोड नंबर होता है। जिससे आप अपने टिकट की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
CAN (Cancel):
जब आप अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो उसके बाद जो उस पर CAN लिखा होता है। इसका अर्थ है कि यात्री का टिकट कैंसिल कर दिया गया है।

अगर टिकट कंफर्म हो गया है तो सीट नंबर के अलावा टिकट देखकर आप उसकी पोजिशन भी जान सकते हैं। अगर आपकी बर्थ नंबर के सामने LB लिखा है तो इसका मतलब है लोअर यानी नीचे वाली बर्थ। अगर लिखा है MB तो इसका मतलब मिडल बर्थ। UB का अर्थ है अपर बर्थ। इसके अलावा, अगर SU और SL लिखा है तो इसका मतलब साइड अपर और साइड लोअर बर्थ है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*