भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला किया है। इस फैसले के बाद हर कोई हैरान है।बीसीसीआई ने एक युवा भारतीय क्रिकेटर पर 2 साल का बैन लगा दिया है। आइए जानते हैं कि वह भारतीय क्रिकेटर कौन-सा है। दरअसल बीसीसीआई ने जिस युवा क्रिकेटर पर बैन लगाया है उसका नाम प्रिंस रामनिवास यादव है। प्रिंस दिल्ली के एक युवा क्रिकेटर हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने खुद को दिल्ली में जिला क्रिकेट संघ में 2018-19 में खुद को अंडर -19 ऐज ग्रुप कैटेगरी में शामिल कराया था।
इसके बाद प्रिंस ने खुद को 2019-20 सीजन में भी ठीक इसी प्रकार अंडर-19 ऐज ग्रुप में शामिल कराया। प्रिंस बेहूदा हरकत के बाद बीसीसीआई ने कठोर कदम उठाते हुए उन पर बैन लगा दिया। दरअसल रामनिवास यादव नाम के खिलाड़ी ने एक ही उम्र बोर्ड के सामने दो बार पेश की थी।इसी वजह से बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को तत्काल प्रभाव से घरेलू स्तर के किसी भी तरह के क्रिकेट में भाग लेने से 2022 तक बैन कर दिया है।
Leave a Reply