खुशखबरी: WhatsApp में अब नए अवतार में दिखेंगे Stickers

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने इस साल के शुरुआती चार महीनों में कई नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जाएगा. इस बीच एक और जानकारी सामने आई है कि WhatsApp जल्द ही अपने Sticker फीचर में एक नया अपडेट पेश करने की तैयारी में है.

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक वॉट्सऐप में Animated Stickers लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस फीचर को iOS और एंड्रॉयड और वेब तीनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है. ये फीचर Stickers में ही पेश किया जाएगा.

कैसे काम करेगा
ऊपर दिए गए ट्वीट पर क्लिक करके देखें तो आसानी से समझा जा सकता है कि ये GIF से बिलकुल अलग होगा. ये पहले से मौजूद स्टिकर की तरह होगा, मगर मूव करता हुआ दिखाई देगा. अगर आपने फेसबुक के स्टिकर्स का इस्तेमाल किया है तो आप और भी आसानी से समझ सकते हैं. आपने देखा होगा फेसबुक के कुछ स्टिकर्स ऐनिमेटेड है, जो कमेंट या मैसेंजर पर सेंड करने पर मूव करते हैं. WABetaInfo में ये भी बताया गया कि आने वाला ये फीचर थर्ड पार्टी स्टिकर्स को भी सपोर्ट करेगा.

इसके अलावा WABetaInfo की ओर से हाल ही में एक और जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.106 में पता चला है कि कंपनी ऐप की सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके साथ ही इसमें नए डेडिकेटेड UI (डिजाइन) के साथ नया डूडल फीचर भी आएगा.

नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट
WABetaInfo की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर ऐड करने जा रहा है जिसके बाद आप अपने चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. कंपनी ने हाल ही में अपने ऐप में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर ऐड किया था, जिसे iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए अपडेट किया गया था. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे. हालांकि अभी इस फीचर पर काम किया जा रहा है लेकिन ऑफिशियली वॉट्सऐप की ओर से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*