मथुरा। गांव तैयापुर के प्राथमिक विद्यालय में पढाई की व्यवस्था परखने के लिए एसडीएम पहुंचे। उनको विद्यालय के कमरों में गंदगी मिली। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए स्वयं झाडू लगाकर कमरे की गंदगी साफ की। साथ स्वच्छता का संदेश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था परखने के लिए थाना यमुनापार क्षेत्र के गांव तैयापुर भेजा। जहां उनको गंदगी मिले। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षकों को सफाई का संदेश देते हुए स्वयं अपने आप स्कूल के कमरे झाड़ू लगाकर सफाई करने लगे। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि इसकी रिपोर्ट वे डीएम को भेजकर कार्यवाही कराई जाएगी।
Leave a Reply