जब उफनती नदी में फंस गई वॉल्वो बस, 53 सवारियों को याद आए भगवान

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की बस कोटावाली नदी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे। अपने चारों ओर पानी-पानी देखकर उनकी सांसे थम गईं। छह यात्री अपने आप से निकलकर एक पुल के खंभों पर चढ़े गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला शुक्रवार सुबह का है। भारत-नेपाल मैत्री सेवा की वॉल्वो बस नेपालगंज से चलकर हरिद्वार जा रही थी। बस हरिद्वार में श्यामपुर में नदी के रास्ते को पार कर रही थी। बताया गया है कि इसी दौरान कोटावाली नदी में अचानक पानी आ गया और बस बीच नदी में फंस गई। बस के ड्राइवर ने काफी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

बस में सवार यात्रियों ने जब शीशों में से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि चारों ओर पानी ही पानी था। घबराए यात्रियों में से छह लोग बस में से निकल गए और पास में एक पुल के खंभों पर चढ़ गए। उधर मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन और पुलिस को हुई तो तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस में फंसे सभी 53 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण नदी में तेज बहाव के साथ अचानक पानी आ गया था। उधर बस के नदी में फंसे होने का लोगों ने वीडियो शूट कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*