कहां हुई सांसद कठेरिया का काफिला रोकने पर मारपीट, फायरिंग

आगरा। महानगर के इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर शनिवार को इटावा सांसद एवं एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का काफिला रोकने पर विवाद हो गया। आरोप है कि सांसद के साथ चल रहे लोगों ने टोल कर्मियों से मारपीट और फायरिंग की। घटना में तीन टोल कर्मी घायल हुए हैं। उधर, भाजपा सांसद के प्रवक्ता का कहना है कि उनके काफिले पर अराजकतत्वों ने हमला किया है। इस पर सुरक्षाकर्मियों को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं इलाहाबाद निवासी टोल कर्मी अनुपम सिंह ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।
टोल कर्मी की तहरीर के अनुसार सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार तड़के 3.45 बजे टोल पर पहुंचा। टोल कर्मी ने लेन से एक-एक गाड़ी निकालने को कहा, क्योंकि एक गाड़ी निकलने पर बैरियर अपने आप गिर जाता है। इसी बात पर विवाद हो गया।
गाड़ियों से सांसद के सुरक्षाकर्मी और समर्थक उतर आए और टोल कर्मियों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि सांसद ने भी टोल कर्मियों को पीटा, वहीं सुरक्षाकर्मी ने टोल कर्मियों पर फायरिंग भी की। इसमें वे बाल बाल बच गए। पीड़ित के मुताबिक सांसद के काफिले में पांच कार और एक बस थी।
उधर, सांसद रामशंकर कठेरिया की ओर से जारी बयान में काफिले पर हमला होने की बात कही गई है। सांसद प्रवक्ता शरद चैहान के अनुसार प्रोफेसर कठेरिया दिल्ली आ रहे थे। रहना टोल पर आठ-दस अराजक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया। सांसद जैसे ही गाड़ी से उतरे तो हमलावर उनकी तरफ आने लगे।
सांसद की जान बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। भाजपा सांसद ने तत्काल थानाध्यक्ष एत्मादपुर को फोन लगाया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा था। इसी बीच पुलिस एस्कार्ट की गाड़ी आ जाने पर हमलावर फरार हो गये। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*