
मथुरा। जनपद में बेलगाम पुलिस की कार्यप्रणाली आये दिन सामने आती रहती है। आज भी ऐसा ही मामला गोवर्धन कस्बे में देखने को मिला। जहां एक सरकारी डाक्टर के साथ मेला ड्यूटी पर जाते समय पुलिस ने मारपीट कर डाली। अब पुलिस इस मामले में राजीनामा का प्रयास करने में जुटी है।
गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला के दौरान गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्रमा लगाने आने वाले परिक्रमार्थियों को स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगा रखे हैं। इन्हीं शिविरों में अपनी ड्यूटी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का एक डॉक्टर चेतन अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे जैसे ही वे डीग मार्ग पर पहुंचे तो वहां किसी बात को लेकर उनका विवाद पुलिस से हो गया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने डॉक्टर से अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट कर डाली। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। डाक्टर और कर्मचारियों ने मेला ड्यूटी करने से मना कर दिया और हड़ताल पर जाने की धमकी प्रशासन को दे दी। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी आदित्य शुक्ला सहित पुलिस के आलाधिकारी सरकारी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन पर पहुंच गए।पुलिस के आला अधिकारी चिकित्सकों से अनुनय विनय कर मामले पर पर्दा डालने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
चिकित्सा प्रभारी रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि डाक्टर चेतन के साथ पुलिस ने मारपीट की है। उन्होंने डीग रोड के नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को अपना परिचय दिया और यह भी बताया कि मेला डूयूटी पर है उसके बाद यह घटना होना निंदनीय है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
Leave a Reply