युवक की मौत के लिए कौन जिम्मेदार, लापरवाह विद्युत अधिकारियों के कारण जान गंवाई

संवाददाता
यूनिक समय, चौमुहां (ंमथुरा)। छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव पसौली में विद्युत करंट से एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। ग्रामीणों ने इस मौत के लिए विद्युत अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि शायद अब लापरवाह अधिकारियों की नींद टूटे।

मिली जानकारी के मुताबिक अल बसर (27) अपने भाई इरशाद हुसैन निवासी म्यामांर हाल निवासी छटीकरा के साथ सुबह प्लास्टिक का कचरा बीनने के लिए निकला था। गांव पसौली स्थित पोखर पर दोनों भाई कचरा बीन रहे थे। इसी दौरान अल बसर पोखर में नीचे उतरकर प्लास्टिक बीनने चला गया।

कचरा बीनते समय अचानक उसका हाथ वहां टूटे पड़े बिजली के तार से टच हो गया। बिजली के तार में प्रवाहित करंट लगने से वह तड़प रहा था। कुछ दूरी पर प्लास्टिक बीन रहे मृतक के भाई इरशाद हुसैन ने अपने भाई को बिजली के तार की चपेट में देखा तो उसने चीखना पुकारना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने चौमुहां विद्युत सब स्टेशन पर फोन करके बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब तक युवक दम तोड़ चुका था।

वही ग्रामीणों ने बताया कि करीब 7 माह पूर्व गांव से बाहर स्थित पोखर किनारे लगा बिजली का खम्भा टूट गया था, जिसके तार नीचे पड़े हुए थे। उन्हीं में से एक बिजली का तार बबलू के पेड़ों के ऊपर है होता हुआ पोखर के पानी मे पड़ा था। उसी तार के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना था कि बिजली का खम्बा टूटने के करण नीचे गिरे पड़े तारों के संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन सात माह से बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । युवक की मौत की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*