किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करायें: एडीएम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ जल्द दिलवाया जायेगा

मथुरा। राजीव भवन सभागार में किसान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों को उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों से संबंधित समस्याओं को शीघ्र दूर किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम ने किसानों की समस्याएं सुनी।
उप कृषि निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा का लाभ तत्काल प्रभाव से किसानों को दिलवाया जायेगा। किसान दिवस में सबसे अधिक समस्याएं सिंचाई विभाग की थी जिसमें नहरों की सफाई समय से न होने, नहर की अवैध कटिंग तथा अंतिम टेल तक पानी न पहुॅचने की शिकायतें आई। साथ ही किसानों ने अवगत कराया कि इस बार फसलों में बरसात तथा ओलावृष्टि से काफी हद तक नुकसान हुआ है, इस पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश जारी कर दिये गये हैं कि जल्द से जल्द सर्वें कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें ताकि रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले किसान दिवस से पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाना चाहिए यदि किसी शिकायत अथवा कार्य के निस्तारण में कोई व्यवधान आ रहा है तो संबंधित अधिकारी उनके संज्ञान में लाकर समाधान करा सकते हैं, लेकिन बहाने बाजी नहीं सुनी जायेगी। उन्होंनें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित उप जिलाधिकारियों से वार्ता कर इस समस्याओं का स्थाई समाधान शीघ्रता से करें। किसान दिवस में जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप कृषि निदेशक धुरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार, एलडीएम, सिंचाई सहित प्रगतिशील किसान तथा क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*