मुंबई। हेमा मालिनी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रही हैं। इन 72 सालों में कई बार उनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन आज हम बात करेंगे उनके शादी के बाद की जिंदगी की। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। दोनों को शादी के समय भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ना ना करते करते आखिरकार दोनों एकदूजे के हो गए, लेकिन इस बात को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि 5 मिनट की दूरी पर हेमा और धर्मेंद्र का बंगला था और इसके बावजूद भी हेमा कभी उनके घर नहीं गईं। दरअसल हेमा शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं थीं। हेमा की तरफ से पहला मेंबर जो धर्मेंद्र के घर गया वो थीं हेमा की बेटी ईशा देओल। ईशा अपने जन्म के 34 साल बाद अपने पिता के घर गई थीं। इस बात के जिक्र राम कमल मुखर्जी की किताब: ‘बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में किया गया है।
आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल की शादी की डेट हुई फाइनल, मंदिर में लेंगे 7 फेरे
यह उस समय की बात है जब अजीत देओल बीमार थे और ईशा अपने चाचा के देखना चाहती थीं। ईशा के मुताबित वे उनसे मिलना चाहती थीं। वे अपनी तरफ से उन्हें सम्मान देना चाहती थीं। उनका कहना था कि वे मुझे और अहाना को बेहद चाहते थे। ईशा ने आगे कहा कि वे अस्पताल में नहीं थे, वरना वहां चले जाते। मैंने उस भाई (सनी देओल) को फोन किया था। उन्होंने हमारी मिलने की व्यवस्था की थी।
‘बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ की किताब के मुताबिक हेमा के बंगला धर्मेंद्र के बंगले से 5 मिनट की दूरी पर था, लेकिन ईशा को अपने पिता के घर पहुंचने में इतने साल लग गए। बता दें कि ईशा का जन्म 1981 में हुआ था। जबकि वे साल 2015 में अपने पिता के घर गई थीं।
नहीं गईं हेमा कभी धर्मेंद्र की पुश्तैनी हवेली
यह बात तो सभी को पता है कि हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। हेमा धर्मेंद्र की पहली पत्नी (प्रकाश कौर) के पहले भी मिल चुकी थीं, लेकिन शादी के बाद सब कुछ बदल गया था। हेमा ने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करना चाहती थीं जिस्से घर का माहौल खराब हो जाए। धरम जी ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं हैं। उन्होंने जो भी किया मैं उसमें खुश हूं। मैं और मेरी बेटिंयां सभी धरम जी के परिवार का सम्मान करते हैं। मैं जानती हूं कि लोग इस बारें जानना चाहते हैं, लेकिन यह सब दूसरों को बताने के लिए नहीं है। बात रही काम की तो मैंने आर्ट और कल्चर को अपनी जिंदगी में जोड़ लिया है। हेमा ने आगे कहा कि अगर स्थिति में कुछ भी बदलाव हुआ होता तो आज मैं यहां नहीं होती।
कहां हुई थी धर्मेंद्र और हेमा कि शादी
हेमा और धर्मेंद्र एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। कई मुश्किलों के बाद दोनों एक हुए। दोनों की शादी हेमा के भाई के घर से हुई थी। यह शादी तमिल के रीति-रिवाज के मुताबिक हुई थी। राम कमल मुखर्जी की किताब के मुताबिक धर्मेंद्र की तरफ से उनके पिता हेमा और उनके परिवार को पसंद करते थे। वे चाय पर जब भी आते घर में हंसी मजाक को माहौल हो जाया करता था।
किताब में धर्मेंद्र की मां का भी जिक्र किया गया है। हेमा ने बताया कि जब उन्होंने ईशा को कंसीव किया था, तब धरम जी की मां घर में बिना किसी को बताए मुझसे मिलने जुहू के डबिंग स्टूडियो आई थीं। यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई थी।
Leave a Reply