
पडौसियों के विरूद्ध लिखवाना चाहती थी क्रॉस रिपोर्ट
पुलिस ने घण्टों की मशक्कत के बाद दीवार तोड़ निकाला
पुलिस महिला हिरासत में लेकर को पूछ्ताछ को ले गई थाने
पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को किया परिजनों के सुपुर्द
बरसाना। एक महिला ने रँगीली गली चौक स्थित श्रोती स्वामी पंचायती बैठक के एक कमरे में अपने आप को कैद कर लिया। एक दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घण्टों मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर महिला को कमरे से बहार निकाला। कमरे में बंद महिला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में कस्बेवासी एकत्र हो गए। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ को थाने ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व कस्बे के बाग मौहल्ला के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मकान बनाने को हुए झगड़े में एक पक्ष के पुरुष सिर में चोट आने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी क्रॉस रिपोर्ट को दूसरे पक्ष की महिला ने सोमवार की सुबह नौ बजे रंगीली चौक स्थित श्रोती स्वामी पंचायती बैठक के एक कमरे में बंद कर लिया। इसको रंगीली चौक के एक दुकानदार ने देख लिया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। महिला के कमरे में बंद होने की सूचना पर चेयरमैन प्रतिनिधि किशन सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बेवासी एकत्रित हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के सहयोग से कमरे की दीवार को तोड़कर महिला को बाहर निकाला। महिला पुलिस को पूछताछ में महिला ने अपना नाम 50 वर्षीय महिला पार्वती पत्नी बच्चू सिंह बताया। उक्त महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पडोस के रहने चार—पांच लोग उसको मारने को दौड़े थे। उनसे बचकर वह भाग कर यहां छिपी थी।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि कस्बे के बाग मौहल्ले की एक महिला पार्वती ने रँगीली गली चौक पर बनी पंचायती बैठक के एक कमरे में अपने आप को बन्द कर लिया था। जिसकी दीवार को तोड़कर उक्त महिला को बाहर निकाला गया। उक्त महिला ने पहले हुए झगड़े की वजह से क्रॉस रिपोर्ट लिखाने के लिए ये सब किया है। जिससे राजीनामा का दबाब बनाया जा सके। पुलिस ने बाद में उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Leave a Reply