ऐसी मान्यता है कि भगवान को नारियल चढ़ाने से दुख-पीड़ा का नाश होता है. साथ ही घर में नारियल को फोड़ने से नकारात्मक शक्तियां दूर भागती है. नारियल भगवान शिव को काफी प्रिय है. यदि कोई व्यक्ति महादेव को नारियल चढ़ाता है तो उसे सुख समृद्धि मिलती है. धार्मिक अनुष्ठानों में सूखे नारियल का हवन शुभ माना जाता है.
शास्त्रों के अनुसार, नारियल एक बीज माना गया है. ऐसा कहा गया है कि यदि कोई महिला नारियल फोड़ती है तो इसका नकारात्मक प्रभाव उसके गर्भाशय पर पड़ सकता है. साथ ही शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि सम्पूर्ण पृथ्वी पर पहली बार फल के रूप में भगवान विष्णु ने नारियल माता लक्ष्मी जी के साथ भेजा था. शास्त्रों के अनुसार, नारियल को फोड़ना बीज को फोड़ने के समान है. माता लक्ष्मी का ही अधिकार नारियल पर होता है जिसके कारण महिलाओं का नारियल फोड़ना निषेध माना जाता है.
महिलाएं संतान को जन्म देती हैं. ऐसा माना जाता है कि वे एक बीज के रूप में ही संतान को पैदा करती हैं. इसीलिए महिलाओं को कभी भी नारियल को नहीं तोड़ना चाहिए. माना जाता है कि यदि कोई महिला नारियल फोड़ती हैं तो ऐसा करने पर उनके गर्भाशय या संतान के जीवन में अनेक समस्याएं आ सकती हैं. महिलाएं संतानों को जन्म देती हैं जिसके कारण इस संसार का चक्र निरंतर चलता रहता है. यही वजह है कि उनको भूलकर भी नारियल नहीं फोड़ना चाहिए.
Leave a Reply