मथुरा। महानगर में शुक्रवार रात बदमाशों ने थाना सदर बाजार की कृष्णा बिहार कॉलोनी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की गश्त के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कुछ बदमाश शटर तोड़कर एटीएम के केबिन में घुस गए। वो एटीएम उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस की गाड़ी आ गई।
पुलिस को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए। इससे लूट की वारदात होने बच गई। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें कि मथुरा में पहले भी एटीएम लूट की घटना हो चुकी है। 5 फरवरी को थाना छाता क्षेत्र में हाईवे किनारे लगा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़कर ले गए थे। इस एटीएम में 37 लाख 91 हजार 200 रुपये थे।
पुलिस ने एक महीने बाद घटना का खुलासा किया था। मामले में पुलिस ने एक गैंग के तीन बदमाश पकड़े थे, जो राजस्थान के मेवात के रहने वाले थे। वहीं इस घटना में भी इसी तरह के गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
———————————————————————
Leave a Reply