पत्नी ने दौलत के खातिर प्रेमी के साथ मिलकर पति समेत पूरे परिवार को मार डाला

पत्नी ने दौलत के खातिर प्रेमी के साथ मिलकर पति समेत पूरे परिवार को मार डाला
पत्नी ने दौलत के खातिर प्रेमी के साथ मिलकर पति समेत पूरे परिवार को मार डाला

तिरुवनंतपुरम: केरल के कोजीकोड में 2002 से लेकर 2016 के दौरान हुई एक ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या की गुत्थी को क्राइम पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है। पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में मरने वाले छह व्यक्तियों की हत्या के पीछे रची गाई साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है।

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ शादी के लिए दिल्ली हुईं रवाना, सामने आई फोटो

पुलिस ने जायजाद के लिए पिछले 14 सालों में खुद के परिवार के सदस्यों की एक के बाद एक हत्या करने वाली बहू जोली, उसके दूसरे पति शाजू सहित एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि एक पक्की योजना के तहत ये हत्याएं की गई थी और यह मामला पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया था। लालची बहू की निर्ममता का शिकार बने पन्नपट्टू परिवार की हत्या के तौर-तरीकों का पुलिस ने खुलासा किया है।

वर्ष 2002 में रिटायर्ड टीचर और जोली की सास अन्नम्मा थामस की अचानक मौत हुई तो परिवार ने उसे स्वाभाविक मृत्यु समझा। उसके 6 साल बाद ससुर टॉम थामस (66) की हॉर्ट फेयल होने से मौत हुई। 2011 में उनके बेटे मतलब जोली के पति रॉय थामस (40) का भी उसी अंदाज में मौत हो गई।

19 लाख नौकरी: कोरोना का फ्री टीका, ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए बीजेपी ने किए ये वादे

परंतु एटॉप्सी रिपोर्ट में रॉय थॉमस की मौत से पहले जहर का प्रयोग होने का खुलासा हुआ। 2014 में अन्नम्मा के भाई मैथ्यू मुंजादियल (67) की मौत होने से परिवार के लोगों में एक तरह का शक पैदा हुआ। 2016 में उनके रिश्तेदारों की बेटी अल्पना (2) की हार्ट अटैक से मौत हुई तो उसके अगली ही महीने बच्ची की मां सिल्ली (27) की मौत हो गई।

इन हत्याओं के पीछे उनके परिवार की बहू जोली का हाथ होने की खबर से पूरे केरल में खलबली मच गई। अपने पति की मौत के बाद जोली ने सिल्ली के पति शाजू से शादी कर ली। बाद में उसने परिवार का पूरा जायजाद अपने नाम करने के लिए ससुर टॉम पर दबाव बनाकर पूरी संपत्ति अपने नाम लिखवा ली।

भाजपा की उड़ी नींद: गुजरात में चुनाव प्रचार शुरु, जोरदार रस्साकशी

अमेरिका में बसे टॉम के छोटे बेटे मोजो की जायजाद के हस्तांतरण को चुनौती देने के साथ ही परिवार में लगातार हो रही मौतों के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस में शिकायत की। पुलिस की जांच पड़ताल में जोली के अपने दूसरे पति शाजु के साथ मिलकर साइनाइड का इस्तेमाल कर पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने का खुलासा हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*