पर्यटन विभाग गतवर्ष की तरह उपलब्ध करायेगा सुविधा, शीघ्र होगा ट्रायल
मथुरा। यदि आप वृद्धावस्था या किसी अन्य कारण से ज्यादा चल फिरने में असमर्थ हैं, आपकी मुडिया पूर्णिमा मेला के दौरान गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्रमा लगाने की तमन्ना है तो अब आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप हेलीकॉप्टर से भीड़ के दौरान परिक्रमा लगा सकते हैं। यह सुविधा आपको यूपी सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से उपलब्ध होने जा रही है।
गिरिराज धाम में 12 जुलाई एकादशी से मुडिया पूर्णिमा मेला शुरू होगा। मेला की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। मेला के दौरान पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। अब पर्यटन विभाग उन श्रद्धालुओं को गिरिराज धाम के दर्शन कराना चाह रहा है जिनके पास भागदौड़ की जिंदगी में समय कम है वे अपने काम को नहीं छोड़ सकते हैं, जो चल फिरने में असमर्थ हैं या ज्यादा वृद्ध हैं। ऐसे लोग पैदल परिक्रमा चार पांच घंटे में नहीं लगा सकते हैं इसके अलावा उनको आने जाने में ज्यादा समय कार या अन्य साधन से लगेगा, परंतु उनकी भी तमन्ना रहती है कि वे गिरिराजजी की सप्तकोसी परिक्रमा लगायें। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने निजी कम्पनी पवन हंस से गतवर्ष की तरह हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रहा है।इस सेवा ने लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने फायदा उठाया था।
जिला पर्यटन अधिकारी डी.के. शर्मा ने बताया कि मुडिया पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) मेले से पूर्व ट्रायल के बाद हेलीकॉप्टर की सुविधा यात्रियों के लिए दिल्ली से उपलब्ध हो सकेगी। हेलीकॉप्टर से परिक्रमा लगाने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा। जिससे यात्रियों को दिल्ली से गोवर्धन आने जाने और परिक्रमा लगाने में लगने वाला समय बचेगा। वह एक घंटे में दिल्ली से परिक्रमा लगाकर लौट जायेंगे।
Leave a Reply