
मथुरा। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली हर एक गतिविधि को सचित्र ऑनलाइन करने की व्यवस्था बेसिक शिक्षा परिषद ने की है। इसके लिए बाकायदा मोबाइल ऐप ‘प्रेरणा’ तैयार किया गया है। इस मोबाइल ऐप के उपयोग के संबंध में शिक्षा परिषद ने सचित्र तकनीकी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस नई व्यवस्था से अब शिक्षकों को सही रिपोर्टिंग दर्शानी होगी। ‘प्रेरणा’ मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रायड मोबाइल पर बने एमडीएम इंस्पेक्शन आइकन को क्लिक करें। इसमें पहले अपने मोबाइल नंबर से ‘प्रेरणा’ मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के समय चार अंकों का पिन बनाना होगा।
इसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रेरणा ऐप के आइकन को क्लिक करना होगा। अगली स्क्रीन दिखेगी, इसमें आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और आपके द्वारा बनाया गया चार अंकों का पिन उपयोग करना है। फिर लाग-इन के बटन को दबाएंगे। स्क्रीन पर आपको अपने विद्यालय में क्या-क्या कार्य करने है, उसका विवरण दिखेगा। जैसे अध्यापक उपस्थिति, प्रार्थना सभा की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन आदि के विकल्प होंगे। इस व्यवस्था से शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति से लेकर मध्याह्न भोजन में भी पारदर्शिता आएगी।
बाक्स—
शिक्षकों के ग्रुप फोटो अपलोड होगी
अध्यापक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आइकन को क्लिक करेंगे। इसमें विद्यालय का नाम प्रदर्शित होगा। स्वयं की उपस्थिति दर्ज करने के लिए चुने। साथ ही अन्य शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए चुनने के विकल्प खुलेंगे। विकल्प खुलते ही मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा। इसमें स्कूल के सभी शिक्षकों की एक ग्रुप फोटो अपलोड करनी होगी। फोटो क्लिक करने के बाद एक स्क्रीन दिखेगी, जिसमें विद्यालयों के सभी शिक्षकों की सूची प्रदर्शित होगी। इसमें जो शिक्षक अनुपस्थित होंगे, उनको अनुपस्थित पर मार्क करना होगा। मार्किंग के बाद अनुपस्थिति का कारण भी बताना होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा परिषद का निर्देश मेरे संज्ञान में है लेकिन शासन का लेटर अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है। शासन का पत्र मिलते ही प्रेरणा एप पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Leave a Reply