सीएए के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा ने ना सिर्फ दिल्ली को दहला दिया। बल्कि पूरे देश में इसका प्रभाव पड़ा। इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि जब दिल्ली हिंसा का मामला सामने आया तब गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए हालांकि सीएम केजरीवाल और गृहमंत्री के बीच कई अहम फैसले लिए गए।
सीएम केजरीवाल बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा को लेकर किसी भी तरह की राजनीति न करने पर भी सहमति बनी है। इस समस्या से सभी नेताओं को मिलजुल कर निपटना है। और कोई भी नेता इस पर राजनीति ना करें यही उम्मीद है। हालांकि एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति शुरू कर दी। और एक होश उड़ा देने वाला बयान दिया है।
शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ‘ऐसी पार्टी पर जीत दर्ज करने और उन्हें हराने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा. एनसीपी इसके लिए तैयार है. दिल्ली में केंद्र सरकार के पास पुलिस की शक्ति है और इसलिए केंद्र सरकार ने ही दिल्ली में हिंसा करवाई है.’
Leave a Reply